जमशेदपुर: बांकुडा (Bankuda) निवासी रसिक सोरेन के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी जुगसलाई के मो.शोएब व मो. रिजवान को RPF के जवानों ने खदेड़कर पकड़ा और फिर पूछताछ के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया।
यात्री के अनुसार उसे खड़गपुर जाना था, लेकिन मंगलवार को ट्रेन नहीं होने के कारण वह टिकट केंद्र में बैठा था, जहां उसे नींद लग गई।
टिकट केंद्र पर सो रहा था युवक
इसी बीच उसका मोबाइल गायब हो गया। वहीं मोबाइल लेकर जा रहे दोनों बदमाशों का सामना RPF के जवानों से हुआ।
संदेह के आधार पर जवानों ने जांच की तो मोबाइल मिल गई। दोनों से पूछताछ चल ही रही थी कि यात्री ने दूसरे के मोबाइल से अपने नंबर पर फोन कर दिया।
जिसके बाद RPF के जवान ने फोन रिसीव किया और यात्री से बात हुई। जिसके बाद रसिक सोरेन के बयान पर केस दर्ज कर रेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।