Hazaribagh News: आठवीं की एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी और रेप (Rape) करने की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोप सरकारी विद्यालय (Government School) सिंहपुर के सहायक शिक्षक राजकुमार प्रजापति पर लगा है।
पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक शिक्षक को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।
परिजनों ने शिक्षक को पीटा
बताया जाता है कि शनिवार को जब पीड़िता ने परिजनों से अपनी परेशानी शेयर की तो वे नाराज हो गए और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ विद्यालय को घेर लिया। विद्यालय में घुसकर आरोपी शिक्षक को पीटा।
इसके बाद थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विद्यालय पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया। फिर शिक्षक को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
इधर विधालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार कमल ने भी थाना में आवेदन देकर कुछ लोगो पर स्कूल में प्रवेश कर सरकारी कार्य में बाधा एवं अन्य शिक्षकों के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है।