4 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा, लाल रंग की मारुति में…

Latehar Opium Smugglers: बालूमाथ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार (JH-02-BC3986) से 4 किलो अफीम (Opium) के साथ दो तस्करों (Smugglers) को दबोच लिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Latehar Opium Smugglers: लातेहार के बालूमाथ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात लाल रंग की मारुति BREEZA कार (JH-02-BC3986) से 4 किलो अफीम के साथ दो तस्करों (Smugglers) को दबोच लिया।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि बालूमाथ-खलारी मार्ग स्थित झारखंड ढाबा के समीप तेतरियाखांड पिकेट प्रभारी धीरज कुमार द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान कार्रवाई की गई।

कार चालक शेख सद्दाम, रातू रांची और मो. सनाउल्लाह, मुरेनवा, चतरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गई।

Share This Article