देवघर: मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव निकट भविष्य में होना है। प्रशासनिक महकमा हर तरह से अपनी तैयारी में लगा है।
लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी को लेकर गुरूवार को पुलिस निरीक्षक सह मधुपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मल्लिक की अगुवाई में मधुपुर पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस द्वारा यह फ्लैग मार्च मधुपुर थाना से प्रारंभ कर आर्य समाज मोड़, सुभाष चौक, पनाह कोला, राजबाड़ी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पंचमन्दिर रोड, कॉलेज रोड होते हुए मधुपुर थाना में समाप्त किया गया।
पुलिस निरीक्षक सह मधुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड में है।
कायराना हमले में घायल हुए वीर सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस दुःख की घड़ी में पूरे राज्य की जनता वीर शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।