भाजपा विधायक नीरा यादव के आवास पर तैनात हवलदार से की मारपीट, FIR दर्ज

पुलिस के आने तक उसे पकड़ कर रखा गया। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: स्थानीय विधायक (local MLA) और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री (former education minister) डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर तैनात हवलदार के साथ सोमवार की सुबह मारपीट की गई। इस संबंध में कोडरमा थाना (Koderma police station) में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी में हवलदार (sergeant) अवध किशोर दांगी ने बताया है कि सोमवार की सुबह 7 बजे वह duty पर तैनात था। इसी बीच तीन युवक विकास कुमार निवासी जहानाबाद, करण कुमार निवासी रजौली और सत्येंद्र कुमार निवासी जलवाबाद घूमते हुए आवास के पास आए। विकास कुमार ने मेन गेट के शटर पर हाथ से मारा।

जब उससे पूछा कि क्या बात है…

जब उससे पूछा कि क्या बात है, तब उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि दरवाजा खोलता है कि नहीं। मैं दूसरे दरवाजे से बाहर निकला और फिर पूछा कि क्या बात है, तो वह मारपीट करने लगा। उसने मेरी वर्दी फाड़ दी और सरकारी रायफल (government rifle) को भी छिनने का प्रयास किया।

शोरगुल के बाद आवास में मौजूद दो अन्य गार्ड नीचे आए जिन पर भी विकास ने हमला किया। इस दौरान दो फरार हो गए। विकास कुमार द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया और (Koderma police station)  की पुलिस के आने तक उसे पकड़ कर रखा गया। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article