चाईबासा: चाईबासा में चल रहे लॉटरी के अवैध कारोबार (Illegal Lottery Business) पर पुलिस ने लगाई रोक।
लॉटरी विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाकर बड़ी बाजार से एक युवक को गिरफ्तार किया।
रंगेहाथ पकड़ा गया अपराधी
शहनवाज खान (30) को लॉटरी बिक्री (Lottery Sales) करते हुए पुलिस द्वारा बुधवार को रंगेहाथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 75/22 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।
हर क्षेत्र में चल रही छापेमारी
इसके बाद आरोपी को न्यायालय में हाजिर कराने के बाद मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने कहा कि अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा औचक रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हर क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।