झारखंड में टीएसपीसी के चार नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

चतरा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी (टीएसपीसी ) नक्सलियों के खात्मे के लिए चतरा पुलिस ने कमर कस ली है।

चतरा पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के चार शीर्षस्थ नक्सली कमांडरों के नाम घोषित करते हुए उन पर इनाम की राशि भी घोषित की गई है।

पुलिस ने सभी नक्सलियों के फ़ोटो को भी वायरल कर दी हैं।

उनके चेहरों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने की भी योजना बनाई है।

इन नक्सलियों की सूचना देने वालों के नाम को पुलिस ने गुप्त रखने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चतरा पुलिस ने आज टीएसपीसी सुप्रीमो ब्रजेश उर्फ गोपाल सिंह भोगता उर्फ सरदारजी पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

इसके अलावा सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर गंझू पर 15 लाख, आक्रमण गंझू उर्फ रविंद्र गंझू पर 15 लाख तथा भीखन गंझू उर्फ नेताजी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया।

चतरा एसपी ऋषभ झा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इन नक्सलियों के बारे में अथवा इनके सम्पति की सूचना देने वालों को उग्रवादियों पर घोषित इनाम की राशि दी जाएगी।

साथ ही सूचना देने वाले की पहचान पुलिस पूरी तरह से गुप्त रखेगी।

Share This Article