देवघर : बालू घाट पर तैनात चौकीदार सिद्धेश्वर मिर्धा की सिर में गोली मारकर हत्या (Deoghar Chowkidar Siddheshwar Mirdha Murder Case) कर दी गई थी।
इस मामले में मुख्य आरोपी विशेश्वर यादव (Visheshwar Yadav) सहित अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामला देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव के समीप डढ़वा नदी के किनारे का है। यह जानकारी देवघर SP सुभाषचंद्र जाट (SP Subhashchandra Jat) ने दी है।
आरोग्य भवन के पास पकड़ाया था मुख्य आरोपी
SP ने यह जानकारी नहीं दी कि पूछताछ में क्या कुछ सामने आया है और हत्या (Murder) की वजह क्या थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने विशेश्वर यादव को जसीडीह के आरोग्य भवन के पास पकड़ा था।
इसके साथ ही इस मामले में अन्य जो भी नाम सामने आए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी (Raid) की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल अभी तक बरामद नहीं हुई है।