हजारीबाग: पुलिस एवं नक्सली संगठन टीपीसी के बीच इचाक के खैरा जंगल में मुठभेड़ होने की सूचना है। मुठभेड़ के बाद एक नक्सली को घायल अवस्था में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना मिल रही है।
यह भी सूचना है कि पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस घायल नक्सली से पूछताछ करने इचाक पहुंच चुके हैं।
बताया गया है कि खैरा जंगल में अरूण मंडल के दस्ता के सक्रिय होने की सूचना मिली थी।
इसकी जानकारी के बाद एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर इचाक, पदमा एवं बरकट्ठा पुलिस को ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों द्वारा फायरिंग किए जाने लगा, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
इस फायरिंग में कई के घायल होने की बात कही गई। इसी में से एक को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है।