लोहरदगा: नक्सलियों (Maoists) के अपराध (Crime) पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के कोर्गो गांव में गुरुवार सुबह पुलिस की Maoists के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई।
जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर (Regional Commander) और 15 लाख रुपये के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
कई नक्सली वहां से भाग खड़े हुए
खबर है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को अपने ऊपर हावी होता देखकर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
यह देखकर पुलिस टीम (police team) ने चारो ओर से घेरकर 5 लाख के इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन और गोविंद ब्रिजया को दबोच लिया है। दोनों नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना आ रही है।
सर्च ऑपरेशन चला रही थी पुलिस टीम
बता दें कि CRPF और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) द्वारा गुरुवार की सुबह सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कोर्गो गांव के पास माओवादियों (Maoists) ने पुलिस को देखते ही फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में दो नक्सलियों को गोली लगी।