रामगढ़: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग की छात्रा पूजा की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं पाई है।
इस केस की जांच करने के लिए डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर आज रामगढ़ पहुंच गए हैं।
डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर हजारीबाग डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर मंगलवार को एक बार फिर रामगढ़ पहुंचे और एसपी प्रभात कुमार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की।
डीआईजी होमकर ने बताया कि पूजा की मौत से जुड़ी हर गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
हजारीबाग से लेकर पतरातू डैम तक घटना को एक साथ मिलाकर सूत्र खोजने का काम किया जा रहा है।
गोड्डा जिला पुलिस इस मुद्दे पर लगातार उनके संपर्क में है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है।
कई बार शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को खंगाला गया है।
पूजा की कॉल रिकॉर्ड की बारीकी से परखा गया है। पूजा के दोस्तों के साथ भी पुलिस की बात हुई है।
उन्होंने बताया कि पतरातू डैम के आसपास भी लोगों से पूछताछ हुई है।
पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही इस घटनाक्रम का उद्भेदन कर दिया जाएगा।