पलामू : शनिवार को एक युवती की क्षत-विक्षत डेड बॉडी (Mutilated Dead Body) पुलिस कोमिली है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या (Murder) के बाद युवती की Dead Body को फेंक दिया गया है।
मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा का है। पुलिस ने Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medininagar Medical College And Hospital) भेज दिया है, जहां डॉक्टरों की टीम ने शव को फॉरेंसिक जांच के लिए Rims भेज दिया है।
करीब 1 सप्ताह पुरानी है डेड बॉडी
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Uday Kumar Gupta) ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला (Murder Case) लगता है। पुलिस अगल-बगल के ग्रामीणों और थानों से किसी के गायब होने की जानकारी इकट्ठा कर रही है।