न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के सदर थाना पुलिस ने अखड़ा कोचा के पीछे स्थित सेक्रेट चाइल्ड एकेडमी स्कूल के समीप से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
व्यक्ति के मुंह से खून और झाग निकला हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से शव की पहचान कराई।
मृतक की शिनाख्त रोपन उरांव (50) के रूप में की गई है। वह बड़गांई मस्जिद के समीप का रहने वाला था।
मृतक के भतीजे मुकेश उरांव के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
मुकेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मृतक शराब का सेवन करता था। वह किसी काम से कोकर बाजार गया था।
आशंका जताते हुए कहा कि ज्यादा शराब पीकर वह रास्ता भटक गया होगा और नशे की हालत में सड़क किनारे गिर गया होगा और ठंड से मौत हो गई।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।