रांची: (Ranchi) रांची के कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर हुई फायरिंग मामले (Ranchi Firing Case) की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।
पुलिस ने रविवार को FSL की टीम को बुलाया और कार की जांच करवाई। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के CCTV Footage को खंगाला जिसमें अपराधियों के सुराग मिले हैं।
अपराधियों ने विश्वजीत कुमार सिंह पर फायरिंग की थी
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के कई सुराग मिले हैं। छापेमारी (Raid) जारी है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बाइक और स्कूटी सवार चार अपराधियों (Accused) ने कार से जा रहे विश्वजीत कुमार सिंह पर फायरिंग की थी। एक गोली विश्वजीत के शरीर को छूते हुए सामने की कांच को तोड़ते हुए निकल गई।