धनबाद: जिले की मनियाडीह और पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों घटित तीन हाइवा लूटकांड के उद्भेदन में धनबाद पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लुटे गए दो हाइवा भी बरामद कर लिया गया है।
सिटी एसपी आर राम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले में गठित टीम व टेक्निकल सेल की मदद से कांड का उद्भेदन कर लिया गया।
मोटरसाइकिल का नंबर वादी द्वारा नोट किया गया था, जिसके आधार पर टीम आरोपितों तक पहुंची।
मोटरसाइकिल के मालिक सिद्दिक अंसारी का पता लगाने के बाद टेक्निकल सेल की मदद से उसे नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
सिद्दिक की निशानदेही पर अपराध में शामिल उसके साथी शाहिद अंसारी बलियापुर तथा आफताब अंसारी पंचेत को धर दबोचा गया।
पूछताछ में आरोपितों ने मनियाडीह थाना क्षेत्र से दो हाइवा की लूट एवं पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत एक हाइवा लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
बरामद हाइवा संख्या जेएच- 10एस / 5310 विगत 29 नवंबर की रात्रि में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र से लूटी गई थी। दूसरी हाइवा संख्या जेएच-10जी / 7052 1 फरवरी को मनियाडीह थाना क्षेत्र के माधोजोरा पहाड़ के पास लूटी गई थी।
इस कांड में मोबाइल फोन समेत 4 हजार नकद राशि भी लूट ली गई थी। एसपी ने बताया लूटी गई तीसरी हाइवा की बरामदगी एवं अपराध में शामिल अन्य की तलाश जारी है।