रांची : स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स कैंपस में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा, हास्टलों में चोरी समेत गर्ल स्टूडेंट्स के साथ छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं को लेकर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने एक नई पहल की है।
इसके तहत पूरे कैंपस में पेट्रोलिंग के लिए बरियातू पुलिस थाना के सहयोग से एक टीम का गठन किया गया है।
थाने के एसआइ मारुति नंदन और रिम्स के निजी सुरक्षा कर्मी यहां पेट्रोलिंग करेंगे।
अनजान लोगों से पहचान मांगा जाएगा। पहचान गलत पाए जाने पर बरियातू पुलिस थाना ले जाकर कानूनी कार्रवाई करेगी।
यह निर्णय जूनियर डाक्टर एसोसिएशन, रिम्स स्टूडेंट्स काउंसिल की डीन के साथ हुई बैठक में लिया गया। बैठक के बाद बरियातू पुलिस थाने को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है।
हॉस्टल में भी बिना अनुमति नो एंट्री
इतना ही नहीं, हास्टल में भी बिना अनुमति आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि रिम्स परिसर में मरीजों, परिजनों के अलावा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
हाॅस्टलों में चोरी की वारदातें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
हास्टल के पास ही प्ले ग्राउंड भी है, जिसके बगल में गर्ल्स हास्टल है। यहां कई बार छेड़खानी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
फैकल्टीज व मेडिकल स्टूडेंट्स को जारी होगा पास
जेडीए के सदस्य डाॅ. विकास ने बताया कि रिम्स परिसर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए यह पहल की गई है।
परिसर में रिम्स के फैकल्टीज और मेडिकल स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें पास जारी किया जाएगा।