मेदिनीनगर: जिले के विश्रामपुर थानाक्षेत्र के नवगढ़ा ओपी प्रभारी अवध किशोर पांडेय को पलामू एसीबी की टीम ने 15 हजार घूस लेते हुए सोमवार को उनके कार्यालय से ही रंगेहाथ पकड़ा है।
एक ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में वह घूस ले रहे थे।
इस संबंध में एसीबी अधिकारियों के अनुसार ब्रह्मोरिया, नावा बाजार के उपेंद्र नाथ पांडे ने एसीबी को संबद्ध मामले में लिखित शिकायत की थी।
इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई।