बोकारो: साइबर ठगी करने के चार आरोपियों को चास थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस फिर से अदालत में पेश की।
अदालत के आदेश पर इन सभी को फिर से न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चास भेज दिया गया।
सोनभद्र यूपी निवासी बिजय उर्फ बीरहंस, बरबीगहा नवादा निवासी शंभू, गौरव व अविनाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ हुई।
इस मामले को लेकर बता दें कि इसी हफ्ते चास थाना पुलिस एक होटल से साइबर ठगी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार की थी।
आरोपियों की तलाश पुलिस को जावा बाइक के शोरूम के लिए फर्जी बेवसाइट बनाकर जिले के दो युवकों से लाखों रुपये की ठगी में थी।
पुलिस आरोपियों को खोजने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
अचानक इनका लोकेशन चास में मिला तो पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर आरोपियों ने अपने कुछ अन्य सहयोगियों का नाम पता बताया है।
पुलिस इनसे मिली जानकारियों के आधार पर दबिश देने में जुटी हुई है।