झारखंड में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा देवघर: ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस गुत्थी सुलझाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नही लगी है।

जानकारी के अनुसार नगर पुलिस व जसीडीह पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र व कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

पुलिस इस दौरान करीब आधे दर्जन संदिग्धों को नगर थाना लाकर पूछताछ कर रही है।

इन युवकों से पूछताछ करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव भी संध्या करीब 5 बजे नगर थाना पहुंचे और संदिग्धों से पूछताछ की।

हालांकि पुलिस इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि पांच जनवरी को जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा मोहल्ले स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने तीन युवकों को गोली मारी शव को बरामद किया था, जिसमें सानू मिश्रा, शिवानंद सिंह उर्फ छोटू, व रितेश सुल्तानिया के रूप में पहचान हुई थी।

Share This Article