साहिबगंज: बरहेट थाना क्षेत्र की फुलभंगा पंचायत के भादोड़ी गांव के पोदो टोले में मामूली विवाद में सोमवार की रात वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग गांव के एक किनारे में बैठकर शराब (Liquor) पी रहे थे। इस क्रम में दो लोगों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। बात तू-तू,मैं-मैं से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई।
आरोपी गांव से फरार
इस क्रम में छोटो मुर्मू (60) की पीट-पीटकर हत्या (Lynching) कर दी गई। इधर, घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी (Raid) कर रही है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।