रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव के ग्राम प्रधान अशोक सिंह की हत्या का मामला (Ashok Singh murder case) प्रकाश में आया है ।अपराधियों ने बांस के डंडे से पीट- पीटकर ग्राम प्रधान की हत्या कर दी है।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक सिंह मुंडा को बुधवार की शाम लगभग 7 बजे किसी का Phone (फोन) आया। वो फोन में बात करते हुए घर से निकल गये। बुधवार रात काफी देर तक घर नहीं आये तो उनका बेटा त्रिलोचन मुंडा ने अपने पिता को फोन किया।
बेटे ने कई बार फोन किया लेकिन Call Receive नहीं हुआ। फोन में जवाब नहीं मिलने के बाद त्रिलोचन मुंडा अपने चाचा सत्यनारायण मुंडा के साथ पिता की खोज में निकल गया।
जब दोनों घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे तो देखा कि बीच सड़क पर खून से लथपथ शव (Dead Body) पड़ा हुआ है।
शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शव के पास से एक खून लगा बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। परिजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान (Head of Village) का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।
सबके साथ अच्छा व्यवहार था। बुंडू ADPO अजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या (Murder) के कारणों का पता नहीं चल पाया है।