रांची: रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास जवान सुरेश राम की अचानक गिरने से मौत हो गई। वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस के लिए बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में चालक के पद पर पदस्थापित था।
मंगलवार को सुबह टहलने के दौरान फोन पर बात करते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
रातू थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि जवान के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मौत की वजह सामने आएगी।
जवान के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।