जमशेदपुर में सोशल मीडिया के भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की कड़ी निगाह, हिंसा के बाद…

जानकारी के अनुसार, कदमा थाना (Kadma Police Station) में दंडाधिकारी निशा कुमारी के बयान पर उबैद अख्तर पर एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काने एवं सामाजिक विद्वेष (Social Hatred) फैलाने को लेकर कदमा थाना में IPC की धारा 295 (A) के तहत FIR दर्ज कराई गई

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: Jamshedpur के कदमा (Kadma) में हुई हिंसा के बाद पुलिस सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ पोस्ट (Inflammatory Post) करने वालों पर कड़ी निगाह रख रही है।

इसी के तहत पुलिस ने कदमा शास्त्रीनगर के उबैद अख्तर के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर FIR दर्ज की है। उबैद ने फेसबुक पर धर्म विशेष के लोगों को भड़काने के लिए पोस्ट किया था।

जांच के क्रम में ही पुलिस की नजर उक्त पोस्ट पर पड़ी। इसके बाद फौरन कार्रवाई की गई। SSP प्रभात कुमार ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कदमा के अमित यादव पर भी भड़काऊ पोस्ट करने का है आरोप

जानकारी के अनुसार, कदमा थाना (Kadma Police Station) में दंडाधिकारी निशा कुमारी के बयान पर उबैद अख्तर पर एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काने एवं सामाजिक विद्वेष (Social Hatred) फैलाने को लेकर कदमा थाना में IPC की धारा 295 (A) के तहत FIR दर्ज कराई गई है।

इसके अलावा कदमा निवासी अमित यादव पर भी भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article