धनबाद में पुलिस ने भांजी लाठी, टेंडर को लेकर निगम कार्यालय में हुआ जमकर बवाल

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : धनबाद में मंगलवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित को नगर निगम कार्यालय (Municipal Corporation Office) में टेंडर (Tender) डालने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गये। दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। एक गुट का आरोप है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका गया है।

टेंडर पेपर को भी फाड़ दिया गया। जिसके बाद जबरदस्ती टेंडर डालने को लेकर हंगामा बढ़ गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी लाठी भांजना शुरू कर दिया।

टेंडर डालने वाले जबरन निगम कार्यालय के अंदर घुसे

निगम कार्यालय (Municipal Corporation Office) के गेट के पास पुलिस और टेंडर (Tender) डालने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद भी टेंडर डालने वाले जबरन निगम कार्यालय के अंदर घुस आए। मामला मारपीट तक पहुँच गई।

टेंडर डालने आए सवेदकों का कहना है कि टेंडर डालने से उन्हें रोका जा रहा है। सूत्रों के अनुसार टेंडर डालने वाला संवेदक कतरास का रहने वाला है। उपद्रव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कार्यालय में सुरक्षा का पूरा इंतजाम था

बता दें कि आज निगम कार्यालय खुलते ही संवेदकों की भीड़ जुटने लगी थी। निगम कार्यालय में भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था। सुबह से ही निगम कार्यालय के आगे बैरिकेडिंग कर दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

13 करोड़ का टेंडर (Tender) डालने के लिए संवेदकों के बीच आपाधापी मची हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार विगत शनिवार 9 सितंबर को टेंडर मैनेज करने के लिए संवेदकों की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में हुई थी, जिसमें लॉटरी के जरिये कार्यो का विभाजन हुआ था।’

हालांकि दूसरा पक्ष इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। दूसरे गुट को टेंडर डालने से रोकने के लिए भारी संख्या में संवेदक निगम कार्यालय में जुटे थे।

Share This Article