लातेहार: लातेहार जिले में संविधान की पांचवी अनुसूची के प्रावधान को लागू करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन (Agitators) कर रहे टाना भगत समुदाय के लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज (Police lathi-charged ) करना पड़ा।
इस दौरान आंदोलनकारियों के द्वारा भी लाठी और पत्थर चलाए गए। इसमें लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता (Inspector Amit Kumar Gupta) समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
आंदोलनकारियों ने पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस दौरान लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों (Half A Dozen Protesters) को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार पांचवी अनुसूची के प्रावधानों को लागू कराने की मांग को लेकर टाना भगत समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय पहुंचे और लातेहार व्यवहार न्यायालय (Court Of Practice) के प्रांगण में जाकर प्रदर्शन करने लगे।
आंदोलनकारी जमकर नारेबाजी भी करने लगे
अचानक टाना भगत समुदाय (Tana Bhagat Community) के लोगों के द्वारा इस प्रकार के प्रदर्शन किए जाने के कारण न्यायालय का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया।
इसके बाद पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी कोर्ट परिसर (Court Premises) में पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। परंतु आंदोलनकारी किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे।
इस दौरान आंदोलनकारी जमकर नारेबाजी भी करने लगे । पुलिस प्रशासन के द्वारा जब आंदोलनकारियों (Agitators) को हटाने का पूरा प्रयास विफल हो गया ,तो अंत में पानी की बौछार करने की योजना बनाई गई।
कुछ आंदोलनकारियों को भी चोट लगी
इससे आंदोलनकारी और उग्र हो गए तथा तोड़फोड़ करने लगे। इसके जवाब में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान आंदोलनकारी और उग्र हो गए तथा पत्थर तथा लाठी चलाने लगे।
जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग (Aerial Firing) भी की। पुलिस के द्वारा सभी आंदोलनकारियों को खदेड़ा गया। आंदोलनकारियों के द्वारा किए गए हमले के कारण पांच पुलिसकर्मी को चोट आई है।
इनमें एक को गंभीर अवस्था में लाता Sadar Hospital भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ आंदोलनकारियों को भी चोट लगी है।