बेलागवी: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने रविवार को बेलागवी जिले की हिंडालगा जेल (Hindalga Jail) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को मारने और उनके नागपुर कार्यालय (Nagpur Office) को उड़ाने की धमकी देने वाले कैदी की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र की एक पुलिस टीम भी बेलागवी पहुंची है और जांच करने के लिए कर्नाटक पुलिस की मदद कर रही है।
100 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो गडकरी के दफ्तर को उड़ा दिया जाएगा
शनिवार को एक व्यक्ति ने PRO को तीन बार धमकी भरी कॉल की, जिसने खुद को अंडरवल्र्ड डॉन (Underworld Don) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गिरोह का गैंगस्टर जयेश पुजारी होने का दावा किया।
कॉल नागपुर में खामला के कार्यालय में किया गया था और बेलगावी की हिंडाल्गा जेल में ट्रैक किया गया।
फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर 100 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो गडकरी के दफ्तर को उड़ा दिया जाएगा।