झारखंड : मूक-बधिर नाबालिग हत्याकांड में सामने आई पुलिस की लापरवाही, ओपी प्रभारी सस्पेंड, SDPO को शोकॉज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गोड्डा: मूक-बधिर नाबालिग हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी वाईएस रमेश ने मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को निलंबित कर दिया है।

वहीं, एसडीपीओ गोड्‌डा आनंद मोहन सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल को शोकॉज जारी किया है। इधर, शनिवार की देर शाम हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

क्या है मामला

7 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपनी जमीन से अवैध बालू का ट्रैक्टर पार नहीं होने देने का विरोध करने वाले राजकुमार की हत्या कर दी गई थी।

मोतिया ओपी के देवंधा गांव के बगल से बहने वाली नदी से लगातार अवैध बालू का उठाव जारी है। नदी के बगल में राजकुमार यादव का खेत है, जहां से होकर अवैध बालू का ट्रैक्टर गुजरता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजकुमार ने अपने खेत से ट्रैक्टर पार होने का विरोध किया। इसके बाद बालू माफिया ने लाठी से राजकुमार को पीट- पीटकर मार डाला और अपना बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चले गए।

छह नामजद अभियुक्त, एक अरेस्ट

राजकुमार यादव की हत्या में मुकुंद कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, निलेश चौधरी, सुबोध चौधरी, गौतम चौधरी, प्रीतम चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

इस हत्या में शामिल एक नामजद अभियुक्त प्रीतम चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी वाईएस रमेश ने इसकी जानकारी दी और कहा कि सभी हत्यारे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Share This Article