It is necessary to strengthen the trust between police and public: नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान तथा पुलिस और आम जनता के बीच पारस्परिक विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस द्वारा नगर भवन, खूंटी में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अड़की, रनिया, तपकारा, तोरपा, कर्रा, जरियागढ़, मारंगहादा, सायको, खूंटी, मुरहू तथा महिला थाना द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं औरा शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक (SIB), रांची चंदन कुमार झा, पुलिस अधीक्षक, खूंटी अमन कुमार और SDO खूंटी दीपेश कुमारी ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान चोरी, लूट तथा खोए हुए कुल 13 मोबाइल फोन को पुलिस की ओर से संबंधित व्यक्तियों को लौटाया गया। साथ ही, पूर्व में जब्त किए गए 38 मोबाइल फोन भी उनके संबंधित मालिकों को सौंपे गए। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए पुलिस एवं आम लोगों के बीच विश्वास की भावना को प्रबल करना है।
उन्होंने बताया कि खूंटी में अब तक चार जन शिकायत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें प्राप्त 220 मामलों का समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को आवश्यक कार्रवाई कें लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और यथा शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर SDPO खूंटी वरुण रजक, डीएसपी मुख्यालय, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।