रांची: डीजीपी एमवी राव ने कहा कि नए साल से राज्य के थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी।
शुरू में थोड़ी परेशानी होगी।लेकिन फरवरी से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
डीजीपी बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस संबंध में सभी जिले के एसएसपी, एसपी को पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी किया गया है।
पुलिसकर्मियों के मनोबल ऊंचा रहे इसके लिए भी काम हो रहा है। पुलिस की लिविंग कंडीशन सुधारने की ज़रूरत है।
एक जनवरी से राज्य से सभी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि जनवरी से थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन कि छुट्टी मिलेगी।
पूरे जनवरी महीने इसका ट्रायल चलेगा ।इस दौरान देखा जाएगा क्या क्या परेशानी आ रही है। इसके बाद इसको दूर किया जाएगा। फरवरी महीने से ये सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
डीजीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले पुलिस थानों को ये सुविधा मिलेगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों सहित अन्य को यह सुविधा मिलेगी।