छपरा बम धमाका मामले में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने लगाया पोस्टर

News Alert
2 Min Read

छपरा: पिछले दिनों जिले के खैरा थाना के खोदाईबाग गांव (Khodaibagh Village) में हुए बम पटाखा विस्फोट (Bomb Cracker Explosion) मामले में फरार चल रहे तीन प्राथमिकी अभियुक्तों के घर पर Police ने सोमवार को पोस्टर चिपका(Poster Paste) दिया है।

जिनके घरों पर Police ने पोस्टर चिपकाया है उनमें मोहम्मद एकराज , मोहम्मद नूर तथा मोहम्मद नुमान शामिल हैं।

गांव के एक दो मंजिला घर में बम पटाखा विस्फोट हुआ

 

उल्लेखनीय हो कि पिछले 24 जुलाई को Khodaibagh गांव के एक दो मंजिला घर में बम पटाखा विस्फोट हुआ था । जिसमें घटना स्थल पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में घायल दो बच्चों की इलाज PMCH में चल रहा था।

इस घटना में थानाध्यक्ष के फर्द ब्यान पर 9 लोगों को प्रथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। जिसमे दो की मौत हो गयी थी, चार लोग को Police गिरफ्तार कर ली थी तथा तीन लोग फरार चल रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए Court से तीन लोगों के विरुद्ध Warrant निकलवाया फिर भी तीनों फरार थे। उसके बाद Poster चिपकाया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हाजिर नहीं होने पर शीघ्र ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article