गिरिडीह में पुलिस ने की छापेमारी, लाखों का गांजा बरामद

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में बीते देर रात छापेमारी कर नगर व मुफ्फसिल थाना पुलिस ने छह किलो गांजा बरामद किया है।

एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों थानों की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।

नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर ने एसपी के निर्देश पर ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर झरियागादी के मोहन पंडित के घर छापेमारी कर करीब छह किलो गांजा बरामद करने में सफलता पाया।

हालांकि आरोपी मोहन पंडित फरार होने में सफल रहा।

शहर से सटे इलाके में इतने बड़े पैमाने पर मिले मादक पद्धार्थ की बरामदगी ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो मोहन पंडित पिछले करीब एक साल से अपने घर से गांजा का अवैध धंधा कर रहा था।

बरामद गांजे का बाजार मूल्य लाखों में आंका गया है। बरामद गांजा को पुलिस मुफ्फसिल थाना ले आई। जबकि आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

Share This Article