अररिया: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फारबिसगंज के रेड लाइट एरिया (Forbesganj Red Light Area) में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी रविवार की रात से सोमवार तक की गई।पुलिस ने मामले में छह महिला सहित नौ लोगों को देह व्यापार के मामले (Prostitution Case) में गिरफ्तार किया है।
अवैध रूप से देह व्यापार (Prostitution) कराए जाने के मामले को लेकर फारबिसगंज SDPO खुशरू सिराज के नेतृत्व में पुलिस की गठित विशेष टीम ने यह छापेमारी की।
बुलेट सहित दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ भारी मात्रा में पुलिस ने कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
कुल नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार
गठित स्पेशल पुलिस टीम (Special Police Team) में SDPO खुशरू सिराज के अलावे फारबिसगंज BDO राजकिशोर प्रसाद शर्मा,थानाध्यक्ष आफताब आलम,सिमराहा थानाध्यक्ष विकास कुमार,बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन, SI राजेश कुमार रंजन, SI राजेश कुमार भारती, SI अमर कुमार, SI रौनक कुमार, SI लक्ष्मण प्रसाद, SI अमरेंद्र कुमार, SI शिल्पी कुमारी, SI राजा बाबू पासवान, SI सरोज कुमार वर्मा एवं पुरुष तथा महिला सशस्त्र बल (Men and Women Armed Forces) के जवान मौजूद थे।
पुलिस ने रेड लाइट एरिया (Red Light Area) में मो. कलाम उर्फ कल्लू ,मो.इस्लाम और मो.नसीम के घर में बारी बारी से छापेमारी की।छापेमारी के क्रम में तीनों स्थानों से छह महिला और ग्राहक समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक पाते ही रामपुर उत्तर रेफरल रोड,वार्ड संख्या तीन के रहने वाले मो.कलाम उर्फ कल्लू,मो.इस्लाम और मो.नसीम (Mohd. Naseem) पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।
11 लोगों को तत्काल थाना लाया गया
फारविसगंज SDPO खुशरू सिराज (Khushru Siraj) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के सूचना पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर रेड लाइट एरिया में कार्रवाई की गई।
जिसमे कुल 11 लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया।इन 11 लोगों में छह महिला समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।एसडीपीओ ने सभी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में कोर्ट में पेश करने को भेजा है।