रांची सुखदेवनगर में हुए संजय सिंह हत्याकांड में पुलिस ने की छापेमारी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) पुलिस जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की हत्या (Sanjay Kumar Singh Murder) के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है।

हत्याकांड में शामिल बदमाशों का CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा है लेकिन तस्वीर साफ नहीं है। इस मामले में पुलिस छह से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को शक है कि

संजय कुमार सिंह हत्याकांड मामले में SSP किशोर कौशल ने सिटी SP शुभांशु जैन के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया है।

इसमें कोतवाली DSP और सुखदेव नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

पुलिस को शक है कि संजय की हत्या में जमीन कारोबारी कमल भूषण के हत्यारे शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

30 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी

जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रांची पुलिस ने चार अपराधी राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था।

दो मुख्य आरोपित छोटू कुजूर और विशाल मामले में अबतक तक फरार हैं। पुलिस को आशंका है कि फरार दोनों आरोपितों ने खुद या दूसरे से संजय कुमार सिंह की हत्या करवाई है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने स्थित काली मंदिर रोड में अपराधियों ने संजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

संजय राजधानी के जमीन कारोबारी कमल भूषण (अब मृत) के अकाउंटेंट थे। स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

Share This Article