बाल मजदूरी की खबर पर पुलिस ने की छापेमारी, शादी समारोह से तीन बच्चों को किया गया रेस्क्यू

रिकवर करने के बाद CWC और चाइल्ड लाइन (Child Line) में बच्चों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ FIR की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है

News Aroma Media

पलामूः एक शादी समारोह से 3 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है। सभी बाल मजदूरों को बाल गृह में रखा गया है और उनकी काउंसेलिंग की जा रही।

दरअसल, पलामू (Palamu) जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में बच्चों से काम कराया जा रहा है।

इस सूचना पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन और CWC ने मिलकर छापेमारी की छापेमारी में 3 बच्चों को रिकवर किया गया है।

परिजनों को पत्र भेजकर कार्यालय बुलाया

तीनों बच्चे शादी समारोह में बारात के साथ लाइट सिस्टम को अपने पास सिर पर रखे हुए थे।

रेस्क्यू किए गए तीनों बाल मजदूर पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और स्कूली बच्चे हैं।

तीनों बच्चों के परिजनों को बाल कल्याण समिति ने पत्र भेजकर कार्यालय बुलाया है।

सभी के परिजनों की काउंसेलिंग की जाएगी और बच्चों के पुनर्वास के लिए कई पहल की जाएगी।

संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

रिकवर करने के बाद CWC और चाइल्ड लाइन (Child Line) में बच्चों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ FIR की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

लाइट सिस्टम के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।