पाकुड़: जिला मुख्यालय के होटलों के अलावा ग्रामीण इलाकों में आइपीएल के मद्देनजर चल रही सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के तकरीबन आधा दर्जन होटलो में छापेमारी की।
पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में चलायी गई छापामारी की औचक कार्रवाई से होटल मालिकों सहित उनमें ठहरे ग्राहकों में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान पुलिस ने होटलों के अलावा उनमें ठहरे ग्राहकों के भी मोबाइल, लैपटॉप की आदि की जांच की।
होटलों के मालिक व स्टाफ भी छापेमारी का कारण तब जान सके जब पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वहां ठहरे ग्राहकों के मोबाइल और लैपटॉप की जांच एवं आइपीएल सट्टेबाजी को सिलसिले में पूछताछ की गयी।
हालांकि इस दौरान पुलिस को सट्टेबाजी से संबंधित कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया।
उल्लेखनीय है कि कोई दो वर्ष पूर्व पाकुड़ पुलिस ने आइपीएल में सट्टेबाजी का धंधा चलाने वाले एक कनीय अभियंता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
विगत कई दिनों से विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर फिर से सट्टेबाजी का धंधा जारी होने की काफी चर्चा चल रही थी।
जिसके मद्देनजर एसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर आज यह कार्रवाई की गई। कुछ होटलो में सट्टाबाजी होने की खबर फैला दी गयी। लेकिन पुलिस को कहीं कुछ नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि गत तीन सितम्बर को एसपी एचपी जनार्दनन ने जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर जुआ, लॉटरी, सट्टा एवं नशीले पदार्थो के सेवन एवं संचालित अवैध गतिविधियों के बावत लोगों को जागरूक किया था।
साथ ही ऐसी गतिविधियों एवं उनमें संलिप्त लोगों की जानकारी साझा करने की अपील की थी।