धनबाद में पुलिस ने छापेमारी कर 3 टन अवैध कोयला किया जब्त

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बराकर नदी किनारे नदी धौड़ा में अवैध कोयला डिपो में छापेमारी कर 3 टन कोयला जब्त किया गया।

नदी धौड़ा में काफी लंबे अरसे से कच्चा कोयला को जमा कर पोड़ा कोयला बनाया जाता है।

छापेमारी के दौरान 2 टन पोड़ा व एक टन कच्चा कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयला को थाना लाया गया।

थाना प्रभारी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि किसके संरक्षण में यह अवैध कारोबार चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article