तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि छापेमारी और तलाशी अभियान दिल्ली और हरियाणा में चलाया जा रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों द्वारा कथित हत्या (Tillu Tajpuria Murder) के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह दिल्ली-NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन (M Harshvardhan) ने कहा कि छापेमारी और तलाशी अभियान दिल्ली और हरियाणा में चलाया जा रहा है।

तलाशी अभियान अभी जारी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छापेमारी (Raid) में 20 लाख रुपये नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, तलाशी अभियान अभी जारी है।

ताजपुरिया 2021 में रोहिणी (Rohini) की एक अदालत में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी था, जिसमें Gangster Jitendra Gogi मारा गया था। ताजपुरिया की मंगलवार तड़के गोगी गैंग के चार सदस्यों ने कथित रूप से किसी धारदार चीज को हथियार की तरह इस्तेमाल कर हत्या कर दी।

Share This Article