रांची: झारखंड में तंबाकू युक्त गुटखा पर प्रतिबंध होने के बावजूद रांची में पान मसालों की बिक्री चोरी-छिपे बेखौफ हो रही है।
इसे लेकर टोबैको विभाग और कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को रातू रोड स्थित न्यू मार्केट परिसर में दुकान संख्या छह स्थित मुकेश जर्दा स्टोर और संजय चौधरी की दुकान संख्या सी-43 में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू, सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पाद बरामद किए हैं।
मौके पर मौजूद फूड सेफ्टी ऑफिसर एसएस कुल्लू ने बताया कि जानकारी मिली थी कि उक्त दुकान में चोरी-छिपे प्रतिबंधित गुटखा पान मसालों की बिक्री हो रही है सूचना पर दुकान और गोदाम में छापेमारी कर तंबाकू उत्पाद सिगरेट , रजनीगंधा, कमला पसंद, दिलरुबा सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।
बताया गया कि मुकेश जर्दा स्टोर की दुकान एवं गोदाम से लगभग डेढ़ लाख एवं संजय चौधरी की दुकान से लगभग 40 हजार का प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला मिला है। हालांकि अब तक बरामद सामानों का मिलान किया जा रहा है।