ओरमांझी की सिरकटी लाश वाली युवती मामले में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में एक आरोपी

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: जिले के ओरमांझी में अज्ञात युवती की सिरकटी लाश मामले में खुलासे के करीब रांची पुलिस पहुंच गई है।

मामले में एसआइटी ने एक आरोपी युवक को हिरासत में भी लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

पुलिस ने यह कार्रवाई सदर इलाके के उस महिला के सामने आने के बाद की है, जिसने मृत युवती को अपनी बेटी होने का दावा किया है। हालांकि, पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।

महिला ने दिए आरोपी युवकों के मोबाइल नंबर

रांची के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने साल 2020 के सितंबर महीने में ही अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामला दर्ज करवाने के समय महिला को जिन युवकों पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का शक था, उनके मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए थे।

पुलिस की टीम इन्हीं नंबरों के आधार पर एक युवक को हिरासत में ली है, जिसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

10 सितंबर से गायब है नाबालिग बेटी

सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी पिछले 3 महीने से गायब है। इस संबंध में महिला ने रांची के सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था।

अपने आवेदन में महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घंटों किसी लड़के से बात करती थी।

सितंबर 2020 की दस तारीख को वह अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था।

महिला ने शव देखकर की पहचान

महिला के सामने आने के बाद पुलिस की टीम उसे रिम्स ले जाकर युवती के शव को भी दिखाई। शव को देखने के बाद महिला ने बताया कि उसकी बेटी के पैर में भी तिल और जले का निशान था और इस मृत लड़की के भी पैर में काला तिल और जले का निशान है।

रिम्स के बाद महिला ओरमांझी थाना भी पहुंची थी और वहां पुलिस अधिकारियों के सामने बरामद शव को अपनी बेटी होने का दावा किया।

महिला का लिया सैंपल, होगा डीएनए टेस्ट

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला के दावे को देखते हुए पुलिस अब उसका डीएनए टेस्ट करवाने के लिए सैंपल ले चुकी है। सैंपल का मिलान मृत युवती से करवाया जाएगा।

अगर डीएनए मैच हो जाता है तो पुलिस को जांच की दिशा भी मिल जाएगी।

Share This Article