झारखंड

विस चुनाव के बाद झारखंड में बदल सकती है पुलिस बहाली की प्रक्रिया, जानिए…

Police Reinstatement Process Will Change: अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की प्रक्रिया चल रही है।

आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद झारखंड में सिपाही बहाली की प्रक्रिया (Constable Reinstatement Process) में कुछ संशोधन किया जा सकता है।

पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की निर्धारित सीमा घटाने व अवधि बढ़ाने के साथ ही सेना की 1600 मीटर की दौड़, लंबी व उंची कूद निर्धारित करने की संभावना है।

प्रवक्ता पुलिस झारखंड Amol V. Homkar ने बताया कि चुनाव के बाद बहाली की प्रक्रिया होगी। वर्तमान में कई बिंदुओं पर विचार चल रहा है। 3799 नियमित और बैकलॉग के 1120 पदों पर बहाली होनी है।

सेना के मापदंडों का हो सकता है इस्तेमाल

बहाली में दौड़ के समय और दूरी में संशोधन करने की तैयारी पुलिस मुख्यालय की ओर से की जा रही है। चुनाव के बाद दोबारा बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। बहाली में इस बार सेना के मापदंडों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि उत्पाद सिपाही की दौड़ में लंबी प्रकिया के कारण प्रतिभागियों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए इसमें बदलाव की तैयारी की जा रही है।

दिसंबर में एडमिट कार्ड और उसके बाद जनवरी से दौड़ शुरू करने की तैयारी पुलिस मुख्ययाल में चल रही है। प्रतिभागियों ने जो फार्म भरे हैं, उसकी स्कूटनी कर ली गई है। उनका Admit Card भी तैयार हो गया है, जिसे चुनाव के बाद जारी कर दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker