पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किए दो मामले

Central Desk

श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले मेडिकल कालेज श्रीनगर और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटयूट आफ मेडिकल सांइसेस के छात्रों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। यह मामले गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।

सौरा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को पाकिस्तान नेे जब क्रिकेट मैच में भारत पर जीत दर्ज की तो हास्टल में रह रहे एमबीबीएस और अन्य डिग्री कोर्स के छात्रों ने पटाखे फोड़े और पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए।

गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत इन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह पुलिस स्टेशन कर्ण नगर में राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी हुई है।