इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी (Arrest) के विरोध में सड़क पर जमा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तानी पुलिस (Pakistani Police) कहर बनकर टूटी।
बुधवार को Imran Khan के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागने के बाद पानी की बौछार का इस्तेमाल किया और बाद में उन पर जमकर लाठी चार्ज (Lathi Charge) किया।
लाहौर में PTI की प्रस्तावित रैली से ठीक पहले सरकार ने यहां धारा 144 लागू कर दी थी। पीटीआई ने दावा किया कि उसके “शांतिपूर्ण” कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इमरान खान के आवास के रास्ते में कंटेनर लगा दिए
बुधवार को PTI कार्यकर्ता सड़क (Road) पर उतरे, पुलिस ने सभी एंट्री रोकते हुए इमरान खान (Imran Khan) के आवास के रास्ते में कंटेनर और बैरियर लगा दिए।
प्रदर्शन को देखते हुए प्रांतीय राजधानी (Provincial Capital) में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने वाली धारा 144 लागू कर दी थी।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया: PTI
PTI का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं (Womens) सहित पार्टी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें छोड़ीं। आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज (Lathicharge) किया।
पार्टी ने कहा कि पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में बिठा दिया। दंगा पुलिस नेज़मान पार्क (Nezman Park) में खड़ी PTI कार्यकर्ताओं की कारों को भी तोड़ दिया।
उनका आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का विरोध करने वाले पत्रकारों के साथ भी मारपीट की।
शहबाज सरकार बौखलाई हुई
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को पुलिस मुख्य रूप से बड़ी संख्या में PTI कार्यकर्ताओं के प्रतिरोध के चलते इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने में विफल रही थी। इसके बाद से शहबाज सरकार बौखलाई हुई है।