रांची: पुलिस संस्मरण दिवस के (Police Remembrance Day) अवसर पर शुक्रवार की सुबह रांची कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी (Tribute to Martyrs) गई। देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले रांची सहित झारखंड के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की (Pay Tribute) गई।
पुलिस संस्मरण दिवस
संस्मरण दिवस के दौरान रांची के SSP किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने शहीदों को सलामी दी। SSP ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है।
हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में (Chinese army attack in Hot Spring) सीआरपीएफ अधिकारी कर्म सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे। तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया (Police Remembrance Day) जाता है।
शहीद स्मारक में शहीद जवानों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी
इस दौरान शहीद के परिवार के दुखों को रांची के SSPकिशोर कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने बांटने की कोशिश भी की। साथ ही शहीद के परिजनों को पुरस्कृत भी किया गया । इसके पूर्व सभी अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक में शहीद जवानों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि (Pay Tribute) दी ।
इस मौके पर ग्रामीण SP नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमन कुमार सहित कई DSP और थानेदार मौजूद थे।