लाल किले के अंदर फंसे 250 कलाकारों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला, बच्चे भी शामिल

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: लाल किले के अंदर फंसे लगभग ढाई सौ कलाकारों को दिल्ली पुलिस ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। उनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

किसानों ने जब लाल किले पर कब्जा किया तो उस समय वहां करीब 250 कलाकर थे, जो फंस गए थे।

वहां से आंदोलन करने वालों के बीच से इन लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर बस से उन्हें उनके घर भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल के अनुसार जब किसानों ने लाल किले पर कब्जा किया तो वहां करीब ढाई सौ कलाकर मौजूद थे, इनमें कुछ बच्चे भी थे। यह सब दिल्ली के विभिन्न जगहों से कार्यक्रम करने आये थे।

किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी घबराने लगे। ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने सकुशल वहां से सभी लोगों को निकाल लिया, जिसके बाद उन्हें उनके घर तक सकुशल भेजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article