रांची: रांची के एयरपोर्ट थाना की पुलिस के सहयोग से गुरुवार को सात नाबालिग को एयरपोर्ट से रेस्क्यू किया गया।
नाबालिग के साथ मौजूद तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रेस्क्यू की गई सभी बच्चियों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोतवाली थाना को सौंप दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तोरपा निवासी महिला तस्कर पूनम बारला सहित तीन तस्कर को एयरपोर्ट से पकड़ा है।
सात बच्चियों को रेस्क्यू किया है।सभी को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी।
बताया जाता है कि खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कई लड़कियों को लेकर मानव तस्कर हवाई जहाज से बाहर जा रहा है।
सूचना के बाद खूंटी एसपी ने रांची के एसएसपी को मामले की जानकारी दी।
एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस ने 7 नाबालिग को मानव तस्कर से मुक्त कराया।
तीन मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तीनो से पूछताछ जारी है। सातों नाबालिग खूंटी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।