गुमला : पालकोट पुलिस ने रविवार की सुबह 208 किलो गांजा के साथ एक बोलेरो और दो मोबाइल जब्त किये हैं। हालांकि, बोलेरो में बैठे गांजा के कारोबारी भागने में सफल रहे।
जब्त किये गये गांजा की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये है। बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने रविवार को पालकोट थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह करीब चार बजे पालकोट पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग चला रही थी। इसी दौरान गुमला की ओर से सिल्वर क्लर की एक बोलेरो (डब्ल्यूबी 52 जे 1344) को रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन, वाहन चालक पुलिस को देख करीब 20 मीटर पहले ही गाड़ी को घुमाकर भागने लगा। मौके पर मौजूद पालकोट के थाना प्रभारी राहुल कुमार झा, सअनि हरिशंकर राय और सशस्त्र बल के साथ गाड़ी का पीछा किया।
पुलिस को पीछे आते देख गाड़ी चालक और एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
जब दंडाधिकारी की उपस्थिति में गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो उसमें 17 बैग में गांजा से भरे पैकेट बरामद किये गये। इसका कुल वजन करीब 208 किलो और अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।