Death of Young Journalist Ajay Singh: लातेहार (Latehar) पुलिस से BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मांग की है कि वह युवा पत्रकार अजय सिंह की मौत की घटना का खुलासा करे।
जब तक इस घटना से पर्दा नहीं हटेगा, तब तक अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा, जो उचित नहीं है। प्रतुल ने अजय सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से कामना की कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
प्रतुल ने DC से आग्रह किया
प्रतुल ने Latehar के SP से भी आग्रह किया कि वह जल्द मामले की गहराई तक छानबीन करे और पूरी घटना को स्पष्ट करें।
उन्होंने DC से भी आग्रह किया है कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार या अपने विशेष अधिकार वाले फंड से मृत पत्रकार के परिजनों की यथासंभव सहायता करें। यह भी आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री Relief Fund से भी सहायता की अनुशंसा करें।
https://twitter.com/pratulshahdeo/status/1756647931221102772?t=cx4Hws0fKoEPrn3U7uJ9fA&s=19