रांची: रांची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमित तिर्की पर छात्रा द्वारा लगाए गए अश्लील बातें करने के मामले में सुखदेव नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रोफेसर के खिलाफ एक छात्रा ने फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है।
पुलिस का कहना है कि प्रोफेसर के मोबाइल का डिटेल निकाला जा रहा है।
कॉल डिटेल के आधार पर पता चलेगा कि प्रोफेसर ने छात्रा को फोन किया था या नहीं।
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था।
सुखदेव नगर थानेदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच वह खुद कर रहे हैं। पुलिस यूनिवर्सिटी भी जाएगी और वहां प्रोफेसर और छात्रों से पूछताछ करेगी।