साहिबगंज: मंगलवार को पुलिस लाइन (Police Line) स्थित कार्यालय कक्ष में SP अनुरंजन किस्पोट्टा (SP Anuran Kispotta) ने मासिक अपराध नियंत्रण बैठक (Crime Control Meeting) की।
जिले के अलग-अलग थानों में तैनात थाना प्रभारियों से आपराधिक मामलों की जानकारी लेकर समीक्षा की। आवश्यक निर्देश दिए।
थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी (Arrest) और थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के भी निर्देश दिए।
आपराधिक छवि वालों पर रखें पहली नजर
SP नेक्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक छवि वाले लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा।
समय-समय पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) चलाने और चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। रात्रि गस्ती को नियमित रूप से जारी रखना है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर सदर SDPO राजेंद्र दूबे, बरहरवा SDPO प्रदीप उरांव, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।