CM हाउस घेरने जा रहे पारा शिक्षकों को पुलिस ने रोका, मिलने के लिए बुलावा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शनिवार को पूरे राज्य भर के पारा शिक्षक (Para Teacher) मोरहाबादी (Morabadi) में इकट्ठा होने के बाद CM हाउस घेरने के लिए निकले थे।

पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें मोरहाबादी POP के पास ही रोक दिया।

मुख्यमंत्री सचिवालय से शिक्षकों के 10 सदस्यीय टीम को बातचीत के लिए बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे इनसे वार्ता करेंगे।

रोकने पर शिक्षकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

पारा शिक्षकों का कहना था कि वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वे शांतिपूर्वक CM हाउस के सामने अपना धरना प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

TAGGED:
Share This Article